भूकंप से थर्राया उत्तर भारत, नींद से उठकर भागे लोग...

शुक्रवार, 2 जून 2017 (09:24 IST)
नई दिल्ली। हरियाणा में शुक्रवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके दिल्ली सहित उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी महसूस किए गए। लोग गहरी नींद में डूबे हुए लोग अचानक लगे इन झटकों से सिहर उठे और बाहर की ओर भागे।
 
ALSO READ: भूकंप प्रभावित क्षेत्र में हैं तो जानिए क्या करें
मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक जिले में था। मौसम विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 22 किलोमीटर की गहराई में था और भूकंप के झटके सुबह चार बजकर 25 मिनट पर महसूस किए गए।
 
इसके बाद सुबह आठ बजकर 13 मिनट पर भी भूकंप का एक हल्का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3 मापी गई। अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

वेबदुनिया पर पढ़ें