मेघालय और असम के कई शहरों में भूकंप के झटके

शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (20:35 IST)
गुवाहटी। पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय और असम के कई शहरों में शनिवार को भूकंप के मध्यम स्तर के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र मेघालय के तुरा में 26.3 अक्षांश और देशांतर 90.7 में जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था।

भूवैज्ञानिक केंद्र के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार 6 बज कर 17 मिनट पर आया और रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई।

उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र मेघालय के तुरा में 26.3 अक्षांश और देशांतर 90.7 में जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था।

विभाग ने बताया कि शिलांग, तुरा और गुवाहटी समेत कई शहरों में झटके महसूस किए गए। भूकंप से हालांकि किसी भी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी