गौरतलब है कि विपक्षी दलों की मांग है कि बजट पेश करने की तारीख को 1 फरवरी से आगे बढ़ा दिया जाए। इस पर चुनाव आयोग ने केंद्र का रुख जानना चाहा है। विपक्षी दलों की मांग है कि बजट पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद पेश किया जाना चाहिए।