चुनाव से पहले बजट, चुनाव आयोग ने मांगा सरकार से जवाब

शनिवार, 7 जनवरी 2017 (11:37 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों की मांग पर मोदी सरकार को पत्र लिखकर पूछा है कि चुनाव को देखते हुए क्या की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है।
 
चुनाव आयोग ने कैबिनेट सचिव प्रदीप सिन्हा को पत्र भेज दिया है और 10 जनवरी तक जवाब देने को कहा है। केंद्र सरकार का रुख जानने के बाद ही चुनाव आयोग आगे कोई फैसला लेगा।
 
गौरतलब है कि विपक्षी दलों की मांग है कि बजट पेश करने की तारीख को 1 फरवरी से आगे बढ़ा दिया जाए। इस पर चुनाव आयोग ने केंद्र का रुख जानना चाहा है। विपक्षी दलों की मांग है कि बजट पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद पेश किया जाना चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने मंगलवार को फैसला किया था कि बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो जाएगा और फिर 1 फरवरी को वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद में बजट पेश करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें