ED notice to arvind kejriwal : शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 8वां नोटिस जारी किया। उन्हें 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
दिल्ली भाजपा ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल को आया ED का आठवां समन। पिछले 7 समन से केजरीवाल जांच एजेंसी से भागे भागे फिर रहे हैं, तमाम बहाने बना रहे हैं। कभी विपश्यना, कभी चुनाव प्रचार, कभी गोवा भ्रमण। जवाब दो केजरीवाल, अबकी बार भी बहाना बनाओगे या सवालों का सामना करोगे?
ईडी नोटिस पर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का दावा है कि सभी समन गैर कानूनी है। पार्टी का कहना है कि भाजपा दिल्ली सरकार गिराना चाहती है। उसका मकसद केजरीवाल की गिरफ्तारी है।
बार-बार ईडी के समन को ठुकराने पर 07 फरवरी को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 17 फरवरी को उन्हें कोर्ट में पेश होने को कहा था। हालांकि केजरीवाल अदालत में वर्चुअली हाजिर हुए। अब इस मामले में उन्हें 16 मार्च को अदालत में पेश होना है।
अब सभी की नजरें इस बात पर लगी हुई है कि केजरीवाल इस बार ईडी के समक्ष पेश होते हैं या नहीं। ईडी केजरीवाल के खिलाफ क्या एक्शन लेती है? कहा जा रहा है कि अगर केजरीवाल इस मामले में ईडी के समझ पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन घोटाले में 8 नोटिस के बाद 31 जनवरी को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हुए थे। इसी दिन उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा। इस्तीफा के तुरंत बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।