राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री को भी लोकपाल बिल के दायरे में होना चाहिए। पहले मै इसके खिलाफ था, लेकिन अब मुझे ये कहना पड़ रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि हम कांग्रेस की वकालत एक पार्टी से ज्यादा देश के सबसे बड़े विपक्षी दल होने की वजह से कर रहे हैं। हम इस चिंता में है कि अगर कांग्रेस नहीं रहेगी तो विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा।