अंडरवर्ल्ड पर ED का शिकंजा, दाऊद की बहन हसीना पारकर के आवास पर छापेमारी

मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022 (10:45 IST)
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अंडरवर्ल्ड और उससे जुड़ी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से संबंधित धन शोधन के मामले की जांच के तहत मुंबई में मंगलवार को कई स्थानों पर छापा मारा। इनमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का आवास भी शामिल है।
 
महाराष्ट्र की राजधानी में हसीना पारकर के मुंबई स्थित आवास समेत लगभग 10 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण कानून (PMLA) के अंतर्गत की जा रही है।
 

ED officials visit the residence of Dawood Ibrahim's sister Haseena Parkar in Mumbai pic.twitter.com/HMSDzqPorz

— ANI (@ANI) February 15, 2022
ईडी को प्राप्त कुछ खुफिया जानकारी और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। एक नेता से जुड़े कुछ परिसरों पर भी छापा मारा गया है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी