गीत जारी करने के अवसर पर जावडेकर ने ग्रामीण शिक्षा में एकल विद्यालय के योगदान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एकल स्वयं सेवी संस्था की एक सार्थक पहल है जो जरूरतमंद ग्रामीण एवं आदिवासी बच्चों की शिक्षा का प्रबंध करती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एकल का उद्देश्य न केवल शिक्षा के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाना है, बल्कि बच्चों का एक जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है। जावडेकर ने कहा कि एकल विद्यालय एक बहुत बड़े सामजिक उद्देश्य के लिए काम कर रहा है और एकल का यह प्रयास शिक्षा को सार्थकता देता है, संपूर्णता प्रदान करता है।