Violence in Haryana: दिल्ली में कड़ी सुरक्षा, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

बुधवार, 2 अगस्त 2023 (11:34 IST)
Vigilance in Delhi: हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी (national capital) में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बुधवार को यह जानकारी दी। हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने मंगलवार को बताया कि नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आंच गुरुग्राम तक फैल गई, जहां देर रात हमले में एक मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी गई। इसके अलावा एक भोजनालय को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई।
 
दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली से सटे हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और आवश्यक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।
 
उसने कहा कि दिल्ली की सुरक्षा तथा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा। हिन्दू संगठन बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद हरियाणा में हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन कर रहे हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी