खबरों के अनुसार, लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद हरियाणा की 2 लोकसभा सीटों की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) चेकिंग को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल कांग्रेस उम्मीदवारों की ओर से चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका की शिकायत के बाद ECI ने हरियाणा की करनाल और फरीदाबाद लोकसभा सीट की EVM चेक करवाने का फैसला लिया है।
करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा की ओर से चुनाव आयोग को EVM की जांच करने की मांग करते हुए चिट्ठी लिखी गई थी। वहीं फरीदाबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र प्रताप सिंह ने भी गड़बड़ी की आशंका जताई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने अनुमति दी है। इन लोकसभा सीटों से कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी चुनाव हार गए थे।
Edited By : Chetan Gour