सोशल मीडिया में कई बार भावुक कर देने वाले वीडियो सामने आते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसे देखने वालों से लेकर बचाने वाले सभी भावुक हो गए। दरअसल, नाखोन नाओक पार्क प्रांत के गोल्फ कोर्स में हथिनी का एक बच्चा कंक्रीट के गड्ढे में गिर गया था। उसकी असहाय मां गड्ढे के के पास खड़ी होकर अपने बच्चे की सुरक्षा कर रही थी।
लेकिन जब वेटरनरी डॉक्टर बच्चे को बचाने वहां पहुंचे तो वहां हथिनी की वजह से यह मुश्किल था। इसलिए डॉक्टरों ने पहले हथिनी को बेहोशी के 3 इंजेक्शन लगाए। इंजेक्शन के असर से हथिनी बेहोश तो हो गई, लेकिन वह भी गड्ढे में गिर पड़ी। इसके बाद हथिनी को निकालने के लिए वहां क्रेन मंगवाई गई। हथिनी को बाहर निकाला गया, लेकिन वह बेहोशी की हालत में ही थी।
CPR से बचाया डॉक्टरों ने
डॉक्टरों ने उसे CPR देने का फैसला किया, लेकिन हाथी को ऐसा ट्रीटमेंट देना काफी मुश्किल काम था। डॉक्टर्स और उनकी टीम ने हथिनी के सीने पर चढ़कर उसे सीपीआर देने की कोशिश की पर उसे होश में लाने में कामयाब नहीं हुए। रेस्क्यू टीम ने बच्चे को बाहर निकलाने के लिए गड्ढे को खोदकर जमीन के समतल किया ताकी बच्चा बाहर आ सके। बाहर आते ही बच्चा मां के पास गया, लेकिन मां को बेहोश देखकर वो भी परेशान था।
इसके बाद डॉक्टरों ने हथिनी के सीने पर उसे पुश किया, जंपिंग की ताकी उसे CPR मिल सके। कुछ देर की कोशिशों के बाद हथिनी को होश आ गया।