जयपुर से चेन्नई जा रहे विमान का टायर फटा, इमरजेंसी लैंडिंग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 30 मार्च 2025 (12:12 IST)
emergency landing on plane : जयपुर से चेन्नई आ रहे एक विमान का टायर रविवार सुबह हवाई अड्डे पर उतरने से पहले फट गया और अधिकारियों को इसे आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा।
 
हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सभी सदस्य विमान से सुरक्षित उतर गए। उन्होंने बताया कि विमान के हवाई अड्डे पर उतरने से पहले पायलट को टायर फटने का पता चला और उसने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया।
 
पायलट से सूचना मिलने पर ऐसी परिस्थितियों में विमान को उतारने के लिए निर्धारित मानदंडों का पालन किया गया। विमान को आपातकालीन परिस्थिति में उतारने के बाद इसका निरीक्षण किया गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान इसका पहिया नंबर-2 क्षतिग्रस्त मिला जिसके बाएं हिस्से से कई टुकड़े अंदर की ओर से बाहर आ रहे थे।
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी