पढ़िए, आपके पीएफ से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर...

शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016 (00:03 IST)
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मौजूदा वित्त वर्ष में अपनी कुल जमा राशि का 10 प्रतिशत हिस्सा यानी लगभग 13 हजार करोड़ रुपए का निवेश शेयर बाजारों में करने की घोषणा की है।
 
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने गुरुवार को बताया कि ईपीएफओ ने शेयर बाजारों में अपने निवेश में पांच प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है। फिलहाल ईपीएफ अपनी कुल जमा राशि का पांच प्रतिशत शेयर बाजारों में निवेश कर रहा है। केंद्र सरकार ने ईपीएफओ को शेयर बाजारों में अपनी कुल जमा राशि का 15 प्रतिशत तक निवेश करने की अनुमति दी है।
 
उन्होंने बताया कि 5 अगस्त 2015 से 31 अगस्त 2016 के बीच ईपीएफओ के निवेश पर 13.24 प्रतिशत का लाभ मिला है। ईपीएफओ ने यह निवेश एसबीआई और यूटीआई म्युचुअल फंड के जरिए  किया है। वित्त वर्ष 2015-16 में ईपीएफओ ने शेयर बाजारों में कुल 6577 करोड़ रुपए का निवेश किया था। 
 
दत्तात्रेय ने कहा कि मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2016-17 में ईपीएफओ का शेयर बाजारों में निवेश पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने का फैसला किया है। इससे इस वर्ष यह निवेश कुल मिलाकर 13 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि मार्च 2016 में निवेश से कुल लाभ 0.37 प्रतिशत मिला था और अगस्त 2016 तक यह लाभ 13.24 प्रतिशत तक पहुंच गया है। पिछले पांच महीने के दौरान ईपीएफ के निवेश में 12.87 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
 
उन्होंने कहा, हम समाज के संरक्षक हैं। हमारा मकसद कर्मचारियों को बेहतर लाभ दिलाना है। उन्होंने कहा कि भविष्य निधि में आठ लाख करोड़ रुपए जमा हैं। इसमें एक लाख 30 हजार करोड़ रुपए का इजाफा इसी साल हुआ है।
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अंशधारकों को उनकी जमा राशि पर बेहतर लाभ दिलाना ईपीएफओ का दायित्व है और इसके लिए पिछले एक साल के दौरान कई कदम उठाए गए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें