भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड के अटेर विधानसभा उपचुनाव से पूर्व इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) कथित गड़बड़ी की शिकायत के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने यहां ईवीएम की जांच की। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुकेश मीणा के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग की पांच सदस्यीय दल ने यहां ईवीएम की जांच की। जांच के बाद आयोग ने ईवीएम को सही पाया।
इससे पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया, महासचिव दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने चुनाव आयोग को ईवीएम में गड़बड़ी के संबंध में शिकायत की थी। (वार्ता)