सूबे के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के साथ ही चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री बन गए है। रविदासिया समुदाय से आने वाले चन्नी के सहारे कांग्रेस पंजाब में विधानसभा चुनाव में किंगमेकर की भूमिका निभाने वाले करीब 32 फीसद दलित वोटों को लुभाने की कोशिश में है। पंजाब कांग्रेस में पिछले लंबे समय से जारी सियासी उठापटक का पटाक्षेप चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के साथ हो गया है ऐसा लगता नहीं है।