फानी बना खतरनाक चक्रवाती तूफान, 200 किमी की रफ्तार से टकराएगा ओडिशा से, 103 ट्रेनें रद्द, सेना अलर्ट

गुरुवार, 2 मई 2019 (07:35 IST)
भुवनेश्वर। भीषण चक्रवाती तूफान 'फानी' फैनी बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। शुक्रवार को जब यह तूफान ओडिशा तट पर पहुंचेगा तो इस दौरान हवाओं की गति 175-200 किमी प्रति घंटे की हो सकती है। इस दौरान इसके गोपालपुर और चांदबली के बीच से गुजरने की आशंका है। ईस्ट कोस्टर्न रेलवे ने 103 ट्रेनें रद्द कर दी हैं।

शुक्रवार को ओडिशा के पुरी में दस्तक देने की आशंका के मद्देनजर रक्षा बलों को हाईअलर्ट पर रखा गया है, शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं और तटीय जिलों में रह रहे हजारों लोगों को सुरक्षित इलाके में पहुंचाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि फानी शुक्रवार दोपहर को पुरी जिले के चंद्रभागा से 10 किलोमीटर उत्तर में टकराएगा, जिससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कम से कम 19 जिले प्रभावित होंगे।

मौसम विभाग ने पूरे ओडिशा में यलो वॉर्निंग जारी की है। भारतीय मौसम विभाग द्वारा बुधवार शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार तूफान अगले 12 घंटे में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और इसके पश्चात उत्तर एवं उत्तर-पूर्व की तरफ मुड़ जाएगा।

ONGC ने 480 कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया : सार्वजनिक क्षेत्र की आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) ने फोनी तूफान के खतरे को देखते हुए बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में रिग पर काम करने वाले अपने 480 कर्मचारियों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। तूफान शुक्रवार तक क्षेत्र में पहुंचने की आशंका है।
 
अति संवेदनशील स्थानों पर एनडीआरएफ की टीमें तैनात : पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र, तमिलनाडु और केरल के अतिसंवेदनशील तटीय इलाकों समेत 25 स्थानों पर एनडीआरएफ की 47 राहत और बचाव कार्य टीमों को तैनात किया गया है। 24 अतिरिक्त टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने 2 मई से 4 मई के बीच मछुआरों को गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी