* केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का ऐलान- कई मुद्दों पर सहमति बनी। खेती को नरेगा से जोड़ा जाएगा। कई मामलों पर कमेटी बनाने का फैसला लिया। जीएसटी के सामने मुद्दों को रखेंगे। किसानों की खरीद तीन महीने चले।
* कांग्रेस विधायक और जाट नेता विश्वेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पिछले वर्ष जून में धौलपुर और भरतपुर में आंदोलन के दौरान दर्ज 72 मामलों को वापस लेने की मांग को लेकर समर्थकों के साथ भरतपुर पुलिस अधीक्षक दफ्तर में गिरफ्तारी दी। बाद में उन्हें पुलिस ने रिहा कर दिया।
* भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि किसान सरकार के आश्वासन स्वीकार नहीं करेंगे और प्रदर्शन जारी रखेंगे।