जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा क्षेत्र में लगी आग, बारूदी सुरंगों में धमाके

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (23:33 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में जंगल में लगी आग की वजह से गुरुवार को कई बारूदी सुंरगों में विस्फोट हुए। अधिकारियों ने बताया कि कृष्णाघाटी सेक्टर में जंगल में आग लगी थी जो कई इलाकों में फैल गई।
 
उन्होंने बताया कि इसके बाद कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो गया जिससे यहां रहने वाले लोगों में घबराहट फैल गई।
 
अधिकारियों ने बताया कि सेना और वन विभाग के कर्मियों ने आग पर कुछ घंटों के भीतर काबू पा लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें