Sri Venkateswara temple News: हिन्दू धर्मावलंबियों की आस्था को चोट पहुंचाने वाली एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। इसके मुताबिक तिरुपति मंदिर के प्रसादम में मछली का तेल और गाय की चर्बी का इस्तेमाल किया जाता था। इस खबर के सामने आने के बाद हिन्दू श्रद्धालु सिहर गए हैं। तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में तिरुपति लड्डू चढ़ाया जाता है। मंदिर का संचालन तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) करता है।
जानकारी के मुताबिक जुलाई 2024 में तिरुपति मंदिर के प्रसाद में उपयोग किए जाने वाले घी की जांच की गई तो इस घृणित कृत्य का खुलासा हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक प्रसाद के लिए उपयोग किए जाने वाले घी में मछली का तेल और पशुओं की चर्बी मिलाई जाती थी। आपको बता दें कि हिन्दू समुदाय प्रसाद को बहुत ही पवित्र मानता है।
नायडू ने यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधायक दल की एक बैठक को संबोधित करते हुए दावा किया था कि यहां तक कि तिरुमला लड्डू भी घटिया सामग्री से बनाया गया था। उन्होंने घी की जगह पशु चर्बी का इस्तेमाल किया था। मुख्यमंत्री नायडू ने हालांकि कहा कि अब शुद्ध घी का उपयोग किया जा रहा है, जिससे गुणवत्ता में सुधार हुआ है। वहीं, नायडू के बयान पर वायएसआरसीपी ने कहा कि मंदिर के प्रसाद पर यह घटिया टिप्पणी है। यह अस्था पर प्रहार है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala