यूपी के 17 जिलों में बाढ़ से हाहाकार, जानिए कैसा है देश का मौसम?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 16 जुलाई 2024 (11:47 IST)
weather update 16 july : उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्‍ट्र समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। यूपी, बिहार, गुजरात और असम बाढ़ का कहर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 
 
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, केरल, गोवा, कर्नाटक और गुजरात में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में 17-18, पूर्वी राजस्थान में 18, ओडिशा में 19 और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 18-19 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश, असम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों से सोमवार को बात की और बाढ़ व भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। शाह ने तीनों मुख्यमंत्रियों को स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
 
यूपी के 17 जिलों में बाढ़ : यूपी के 17 जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। राप्ती नदी गोरखपुर और बांसी में, कुआनो नदी गोंडा में, घाघरा बलिया में और रामगंगा नदी शाहजहांपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। राज्य में 15 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित है। पिछले 24 घंटे में यहां बारिश से जुड़ी घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ग्रस्त इलाकों में नजर बनाए हुए हैं।
 
राज्य के राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त पोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 17 जिले बारिश से प्रभावित हैं। इन जिलों में लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बलिया, सिद्धार्थ नगर, बाराबंकी, सीतापुर, गोरखपुर, बरेली, हरदोई, अयोध्या, बहराइच, बदायूं, फर्रुखाबाद, देवरिया और उन्नाव शामिल हैं।
 
सूरत के उमरपाड़ा में 4 घंटे में 347 मिमी वर्षा : गुजरात के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए। वहीं, सूरत के उमरपाड़ा तालुका में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक 347 मिलीमीटर बारिश हुई। अहमदाबाद में दोपहर और शाम को भारी बारिश हुई, जिससे सड़कों के साथ-साथ कई अंडरपास में जलभराव हो गया और निचले इलाकों में पानी भर गया। ALSO READ: Weather Update : गुजरात में हुई भारी बारिश, कई इलाके हुए जलमग्न, यातायात हुआ बाधित
 
IMD ने सूरत, नवसारी, वलसाड, छोटा उदयपुर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर और गिर सोमनाथ जिले में कुछ इलाकों में मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश के साथ-साथ अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख