उपराष्ट्रपति समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे : चौटाला के अंतिम संस्कार में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। ओमप्रकाश चौटाला के छोटे बेटे अभय सिंह चौटाला (इनेलो नेता) एवं बड़े बेटे अजय सिंह चौटाला (जननायक जनता पार्टी प्रमुख) और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित परिवार के अन्य सदस्य तेजा खेड़ा पहुंचे।
शैलजा और सुरजेवाला भी पहुंचे : कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा एवं रणदीप सिंह सुरजेवाला भी 5 बार मुख्यमंत्री रहे चौटाला को श्रद्धांजलि देने उनके फार्म हाउस पहुंचे। गांव में भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए हैं। हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया। इसके अलावा शनिवार को सभी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।(भाषा)