प्रधानमंत्री मोदी के नए सलाहकार बने पूर्व IAS अमित खरे
मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 (20:13 IST)
नई दिल्ली। 1985 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अमित खरे को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया सलाहकार नियुक्त किया गया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
खबरों के अनुसार, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अमित खरे को प्रधानमंत्री मोदी का नया सलाहकार नियुक्त किया गया है। 2 साल के लिए अनुबंध के आधार पर अमित खरे को नियुक्त किया गया है। साथ ही पुनर्नियुक्ति को लेकर भारत सरकार के सभी नियम उन पर लागू रहेंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशन में नई शिक्षा नीति 2020 बनाने और सूचना व प्रसारण मंत्रालय में रहते हुए डिजिटिल मीडिया नियमों में बदलाव में भी अहम भूमिका निभाई थी।
अमित खरे की बड़ी कामयाबी में चारा घोटाले का खुलासा शामिल है। सरकारी राशि के बंदरबांट से जुड़े इस मामले को सबसे पहले उन्होंने चाईबासा के जिला अधिकारी रहते पकड़ा था।