पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार पलटी

Webdunia
बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (18:18 IST)
जयपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के सूरवाल थाना क्षेत्र में बुधवार को पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की कार पलट गई। हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए गए हैं। थानाधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि कार में सवार पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन और अन्य लोग जयपुर से सवाई माधोपुर जा रहे थे कि इसी दौरान फूल मोहम्मद चौराहे पर उनकी कार पलट गई। ऐसी आशंका है कि कार का पिछला टायर फटने से यह हादसा हुआ है। 
ALSO READ: कोरोना का कहर, InternationalFlights पर 31 जनवरी 2021 तक प्रतिबंध बढ़ा
उन्होंने बताया कि कार पलटने के बाद सड़क किनारे एक होटल में घुस गई। उन्होंने बताया कि एक युवक कार की चपेट में आने से घायल हो गया।  उन्होंने बताया कि अजहरुद्दीन सहित अन्य लोग सुरक्षित हैं और उन्हें किसी अन्य वाहन से सवाई माधोपुर भेजा गया। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख