मीडिया खबरों के मुताबिक शुरू में इंद्राणी मुखर्जी शीना को अपनी बहन बता रही थीं, लेकिन अब बात निकलकर सामने आई है कि शीना उनकी बहन नहीं बल्कि बेटी थी। शीना का अपने कजिन भाई राहुल मुखर्जी के साथ अफेयर चल रहा था।
पुलिस पूछताछ में इन्द्राणी के ड्राइवर ने हत्या के कई राज उगले। ड्राइवर ने ही रायगढ़ के जंगलों में शीना के शव गाड़ने की बात बताई थी। पुलिस को शीना की अब तक बॉडी तो नहीं मिली है, लेकिन घटनास्थल से बॉडी और शीना के कपड़ों के टुकड़े बरामद हुए हैं।