- 8 महीने से अधिक समय से हिरासत में हैं बालाजी
-
3 महीने की अवधि में मामले के निपटारे का आदेश
-
पिछले साल 14 जून को गिरफ्तार किया था
Senthil Balaji gets bail : उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को गुरुवार को जमानत दे दी जिन्हें पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। न्यायमूर्ति अभय एस. ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने सेंथिल बालाजी को राहत देते हुए कठोर शर्तें भी लगाईं।
उच्च न्यायालय ने कहा था कि चूंकि याचिकाकर्ता 8 महीने से अधिक समय से हिरासत में है इसलिए विशेष अदालत को मामले को एक निश्चित समय सीमा के भीतर निपटाने का निर्देश देना उचित होगा। पीठ ने आदेश में कहा कि इसलिए चेन्नई स्थित प्रधान विशेष न्यायालय को निर्देश दिया जाएगा कि वह इस आदेश की प्रति प्राप्त होने की तारीख से 3 महीने की अवधि के भीतर मामले का निपटारा करे।
ईडी ने पिछले साल 12 अगस्त को बालाजी के खिलाफ 3,000 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था। उच्च न्यायालय ने 19 अक्टूबर को बालाजी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। एक स्थानीय अदालत भी 3 बार उनकी जमानत याचिका खारिज कर चुकी है।(भाषा)