महाराष्ट्र चुनाव में बवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राव साहेब दानवे ने मारी कार्यकर्ता को लात, वीडियो हुआ वायरल
Rao Saheb Danve kicked a worker: एक पुरानी कहावत है- अफसर के अगाड़ी और घोड़े के पिछाड़ी कभी खड़ा नहीं होना चाहिए। इससे हर समय खतरा बना रहता है। लेकिन, नेताओं के तो साइड में भी खड़ा होना खतरे से खाली नहीं होता है। वे कभी भी लात मार सकते हैं। इसका ताजा उदाहरण महाराष्ट्र में देखने को मिलना जब पूर्व केन्द्रीय मंत्री राव साहेब दानवे पाटिल ने अपने पास खड़े एक कार्यकर्ता को लात मार दी।
30 साल से है दोस्ती : हालांकि शेख हमद ने इस घटना का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि लात मारने की जो बात कही जा रही है वह पूरी तरह गलत है। दानवे साहब और मेरी पिछले 30 साल से दोस्ती है। दूसरी ओर, उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने इस घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि महाराष्ट्र में अगर नेता अपने कार्यकर्ताओं को लात से मार रहे हैं तो महाराष्ट्र कहां से कहां आ गया है।
उल्लेखनीय है कि छत्रपति संभाजीनगर के कन्नड़ निर्वाचन क्षेत्र से दानवे की बेटी संजना जाधव चुनाव लड़ रही हैं। उनके सामने उनके पति हर्षवर्धन जाधव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। हर्षवर्धन संजना के पति हैं। संजना जाधव के भाई संतोष दानवे भाजपा उम्मीदवार के तौर पर भोकरदन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।