सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 77.81 रुपए से बढ़कर 78.37 रुपए प्रति लीटर हो गई, वहीं डीजल 76.43 रुपए से बढ़कर 77.06 रुपए प्रति लीटर हो गया। ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी पूरे देश में की गई है। राज्यों के अलग-अलग स्थानीय कर और वैट की वजह से इनमें अंतर हो सकता है।