भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या का दावा- उधार से ज्यादा कुर्क हुई मेरी संपत्ति

Webdunia
शुक्रवार, 4 जून 2021 (11:22 IST)
नई दिल्ली। एयरलाइन कंपनी किंगफिशर से जुड़े भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की रियल एस्टेट संपत्ति और प्रतिभूतियों को स्टेट बैंक बेच सकता है। माल्या  को एसबीआई की अगुवाई में 11 बैंकों के समूह ने माल्या द्वारा कर्ज दिया गया था।  समूह ने मनी लांड्रिंग निरोधक कानून से जुड़े मामलों को देखने वाली विशेष अदालत से संपर्क कर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त संपत्ति उसे लौटाने का आग्रह किया था।

ALSO READ: भारतीय बैंकों के खिलाफ माल्या की याचिका ब्रिटेन की अदालत ने की खारिज
 
इसके बाद माल्या ने दावा किया है कि उसका जितना उधार है, उससे ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली गई है। एक ट्वीट में माल्या ने कहा- 'टीवी देख रहा हूं और बार-बार मेरे नाम का जिक्र धोखेबाज के तौर पर हो रहा है। क्या कोई यह नहीं मानता है कि किंगफिशर एयरलाइन के उधार से अधिक मेरी संपत्ति को ईडी ने कुर्क कर लिया है। क्या मैंने कई बार नहीं कहा कि मैं 100 फीसदी उधार वापस कर दूंगा? चीटिंग या फ्रॉड कहां हैं?'
 
मुंबई में विशेष पीएमएलए अदालत ने इससे पहले गुरुवार को बैंकों को 5,646.54 करोड़ रुपए की संपत्ति वापस किए जाने की अनुमति दी। एसबीआई के एक अधिकारी के अनुसार आदेश में उल्लेखित संपत्तियों का संकेतस्वरूप कब्जा उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के बाद कर्जदाताओं द्वारा लिया जाएगा।
 
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या पर कथित तौर पर लगभग 9,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। इस मामले में उसकी बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस शामिल है। किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मालिक और 65 वर्षीय कारोबारी विजय माल्या अप्रैल 2019 में अपनी गिरफ्तारी के बाद से प्रत्यर्पण वारंट पर ब्रिटेन में जमानत पर है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख