Tirupati Temple: केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आंध्रप्रदेश में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में केवल हिन्दुओं को सेवा की अनुमति देने के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के फैसले का मंगलवार को स्वागत करते हुए नई दिल्ली में कहा कि गैर-हिन्दू कर्मचारियों को राज्य के अन्य स्थानों पर तैनात किया जाना चाहिए।
मंत्री ने 'लड्डू' बनाने के लिए बेहतर गुणवत्ता वाला घी खरीदने के टीटीडी के फैसले का भी स्वागत किया और कहा कि पूर्ववर्ती मंदिर समिति द्वारा की गई गलतियों को सुधारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम भारत का एक प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र बन जाएगा। इसे वेटिकन सिटी की तरह विकसित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रसादम पर सवाल उठाया, तब से यह मामला ज्यादा तूल पकड़ गया है। कहा जा रहा है कि मंदिर की सुरक्षा और पवित्रता के मद्देनजर बदलाव जरूरी है। मंदिर में काम करना दूसरी नौकरियों की तरह नहीं है। जिसके मन में आस्था होगी, वही सही काम करेगा। दूसरे धर्म-समुदाय के लोग इसे नहीं समझेंगे। 2023 में इससे जुड़ा मामला कोर्ट भी पहुंचा था। वहां से फैसला नहीं हुआ है। ट्रस्ट ने प्रस्ताव पास कर दिया है।(भाषा)