केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने ‘अग्‍निपथ’ पर कहा, ‘सेना कभी रोजगार का जरिया नहीं रही’

शुक्रवार, 17 जून 2022 (13:40 IST)
अग्‍निपथ योजना पर मच रहे बवाल के बीच केंद्रीय मंत्री जनरल वीके  सिंह का बयान आया है। उन्‍होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कि अग्‍निपथ स्‍कीम पर विपक्ष युवाओं को गुमराह कर रहा है। योजना पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं। उन्‍होंने कहा कि सेना कभी भी रोजगार का जरिया नहीं रही है। बल्‍कि यह तो युवाओं के लिए देश सेवा में जाने का एक सुनहरा मौका है। उन्‍होंने कहा कि सेना में कई शर्तें हैं, यहां भी होगी। लेकिन योजना को बिना जाने और समझे इसका विरोध करना ठीक नहीं है। युवाओं को पहले इसे समझना चाहिए, इसके बाद इस पर अपनी राय जाहिर करना चाहिए।

बता दें कि सरकार ने अग्‍निवीर बनने की उम्र सीमा को 2 साल बढा दिया है। हालांकि बावजूद इसके देशभर में इसके विरोध में हो रहे प्रदर्श्न नहीं थम रहे हैं। गुरुवार को देश के 7 राज्‍यों में दिनभर उग्र पदर्शल हुए। शुक्रवार को भी बिहार के दानापुर समेत अन्‍य क्षेत्रों में आगजनी की घटनाएं जारी हैं।
Koo App
Defence Minister, Home Minister welcome decision to extend upper age limit for Agnipath scheme from 21 to 23 yrs - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 17 June 2022

इसी बीच आर्मी चीफ का बयान आया है कि जल्‍द ही अग्‍निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बता दें कि सरकार ने ‘अग्‍निपथ’ नाम से योजना का ऐलान किया है, जिसमें युवाओं को 4 साल के लिए फौज में सेवाएं देने का मौका मिलेगा। लेकिन फौज में जाने की तैयारी कर रहे युवा अपने विभिन्‍न मुद्दों को लेकर देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी