अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश के नौजवानों में आक्रोश है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून को अग्निपथ स्कीम योजना की घोषणा की है जिसके चलते स्कीम के विरोध में बिहार, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और मध्यप्रदेश समेत अन्य जिलों में विरोध हो रहा है तथा युवा और छात्र सड़कों पर उतरकर हिंसक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। नौजवानों के सड़क पर उतरकर बवाल करने का कारण यह है कि सरकार ने भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम लॉन्च करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत इच्छुक युवाओं को 6 माह की ट्रेनिंग देकर 4 वर्षों के लिए सशस्त्र बलों में भर्तियां की जाएंगी।