GSI के अनुसार सोनभद्र जिले के हरदी क्षेत्र में 645 किलो से ज्यादा, जबकि सोनभद्र पहाड़ी में 2945 टन के लगभग सोने का भंडार हैं। 2005 से जीएसआई की टीम सोने की तलाश के लिए काम कर रही थी। लंबी खोज के बाद जीएसआई की टीम ने 2012 में इस बात की पुष्टि की थी कि सोनभद्र की पहाड़ियों में सोना मौजूद है।