Ghulam Nabi Azad laid down a condition for returning to Congress : 2 साल पहले कांग्रेस से अलग होकर अपना राजनीतिक दल खड़ा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और डीपीएपी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद के बारे में चर्चाओं का बाजार फिर से गर्म हो गया है। कहा यह जा रहा है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में बिना मैदान में उतरे ही हार स्वीकार करने के उपरांत वे अब अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में लौटना चाहते हैं पर कांग्रेस ने उनकी उस शर्त पर फिलहाल कोई वादा करने से इंकार कर दिया है जिसके अनुसार, वे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस में वापस लौटना चाहते हैं। हालांकि डीपीएपी के प्रवक्ता ने इन चर्चाओं को कोरी अफवाह करार दिया है।
जानकारी के लिए आजाद ने अगस्त 2022 में कांग्रेस छोड़ दी और इसके तुरंत बाद जम्मू कश्मीर में अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी (डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी) बनाई, जिन्होंने उनके समर्थन में पुरानी पार्टी छोड़ दी। शनिवार को पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता ताज मोहिउद्दीन, जो आजाद के नेतृत्व वाली डीपीएपी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे, ने घोषणा की कि वह कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस में लौटेंगे।
निजामी ने कहा कि ये दावे पूरी तरह से निराधार हैं। निजामी ने कहा कि आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद से उन्होंने किसी भी कांग्रेस नेता से संपर्क नहीं किया है, न ही किसी भी नेता ने उनसे सीधे या परोक्ष रूप से संपर्क किया है।