बिजलीरहित गांव की लड़कियां बनेंगी प्रोफेशनल इलेक्ट्रीशियन

ऐसे गांव से होने के बावजूद भी जहां अभी तक ठीक से बिजली की पहुंच नहीं हो पाई है इन लड़कियों ने प्रोफेशनल इलेक्ट्रीशियन बनने का रास्ता चुना है। अब तक यह ऐसा प्रोफेशन समझा गया जिसे सिर्फ पुरूष ही करते आए हैं परंतु अब यह लड़कियां ठाणे (मुंबई) के आईटीआई इंस्टीट्यूट से कोर्स कर इलेक्ट्रीशियन बनने के लिए तैयार हैं। 


 



 
 
हैरात की बात है कि इन लड़कियों ने कभी ओवन या वाशिंग मशीन भी नहीं देखी परंतु उनकी सीखने की इच्छा ने उन्हें प्रोफेशनल इलेक्ट्रीशियन की ओर अग्रसर किया। इन लड़कियों के परिवार से भी इस पर सहमति नहीं थी कि वे इस प्रोफेशन में जाने की सोचें। लड़कियों की लगन देखते हुए उन्हें इस काम की अनुमति मिल ही गई। 
 
भुसावल की ज्योति बाविस्कर उन्हीं लड़कियों में शामिल हैं। जलगांव डिस्ट्रिक्ट के छोटी सी जगह की यह लड़की प्रोफेशनल इलेक्ट्रीशियन पढ़ाई शुरू कर चुकी है। दो महिने की ट्रेनिंग टाटा पॉवर युनिट्स में लेने के बाद और कंपनी के साथ एक साल की इंटर्नशिप करने के बाद वे प्रोफेशनल इलेक्ट्रीशियन बन जाएंगीं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें