वैश्विक बाजार में सोने (Gold) की कीमतों में गिरावट के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार (bullion market) में सोना 150 रुपए टूटकर 60,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 300 रुपए के नुकसान से 76,700 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि इस बीच डॉलर इंडेक्स लगभग 2 सप्ताह के शिखर पर कारोबार कर रहा है जिससे कीमती धातुओं पर असर पड़ रहा है। मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं को रखने वाले खरीदारों के लिए सर्राफा को और अधिक महंगा बना देता है।(भाषा)