नई दिल्ली। राजस्व सतर्कता महानिदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी करने के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 25.8 किलोग्राम सोने की बिस्कुट जब्त किए हैं।
डीआरआई सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जब्त सोने की कीमत 7.54 करोड़ रुपये आंकी गई है। संदेह है कि यह सोना भारत-नेपाल सीमा के जरिए तस्करी कर लाया गया था। सूत्रों के अनुसार 33 वर्षीय युवक के कब्जे से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यह सोना जब्त किया गया।
सूत्रों का कहना है कि इस मामले में कई और लोगों के शामिल होने का संदेह है। मामले की जांच की जा रही है और अभी कुछ और लोग गिरफ्तार किए जा सकते हैं। (वार्ता)