जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकसभा में सेंथिल कुमार और सुभाष भामरे के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत 256 जिलों में ऐसे 1592 ब्लॉक चिन्हित किए गए हैं, जहां पानी की कमी है।
उन्होंने कहा कि इन ब्लॉकों में 1186 अतिदोहित, 312 गंभीर रूप से दोहित और 94 ब्लॉक निचले भूजल वाले ब्लॉक शामिल हैं। शेखावत ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारों ने जल संरक्षण एवं जल संचयन के लिए कई कदम उठाए हैं।