कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि चीन के साथ गत 3 साल से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लगातार सीमा पर विवाद चल रहा है और वास्तविक स्थिति क्या है इसकी किसी को जानकारी नहीं है इसलिए सरकार को सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाकर इस बारे में विस्तृत जानकारी विपक्ष के शीर्ष नेतृत्व को देनी चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि एक और चौंकाने वाली बात यह सामने आ रही है कि चीन तथा भूटान के बीच सरहद को लेकर बातचीत होने वाली है। भूटान नरेश इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं और वह चीन सीमा के मुद्दे पर भारत को आश्वस्त भी कर रहे हैं लेकिन दोनों मुल्कों के बीच होने वाली वार्ता को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं उसे देखकर लगता है कि कहीं कोई ऐसा समझौता नहीं हो जिसका सीधा असर भारत पर पडता हो।
यही नहीं, पांच बार मोदी-चीन की यात्रा पर गये हैं जबकि पहले कभी किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने चीन की यात्रा नहीं की। इसके अलावा इन दोनों नेताओं के बीच कई शिखर सम्मेलनों में मुलाकात हुई लेकिन इस मामले को सुलझाने को लेकर कोई ठोस पहल नहीं हुई है। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma