श्रीनगर शहर के निशात इलाके में डल झील के किनारे मुगल गार्डन के पास आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है, जिसमें 9 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने इस धमाके को लेकर केस दर्ज कर लिया है और आतंकियों को पकड़ने का काम शुरू हो गया है।
खबरों के अनुसार, श्रीनगर की डल झील के किनारे मुगल गार्डन के पास रविवार को यह हमला हुआ है। 7 घायलों को एसएचएमएस अस्पताल ले जाया गया और 2 को एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने इस हमले को लेकर केस दर्ज कर लिया है और आतंकियों को पकड़ने का काम शुरू हो गया है।