जीएसटी परिषद की बैठक में बड़ा फैसला, सस्ता हुआ सैनिटाइजर, टैक्स फ्री हुई ये 2 दवाएं...

Webdunia
शनिवार, 12 जून 2021 (15:58 IST)
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारण की अध्यक्षता में शनिवार को हुई जीएसटी परिषद की बैठक में बड़ा फैसला किया। सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर सस्ता हुआ। इस पर अब 5 प्रतिशत टैक्स लगेगा। 
 
जीएसटी परिषद में टीके पर पांच प्रतिशत की कर दर को कायम रखने पर सहमति बनी। जीएसटी परिषद ने रेमडेसिविर पर कर की दर को 12 से घटाकर 5 प्रतिशत करने की सहमति दी। टोसिलिमैब, एम्फोटेरिसिन पर कोई कर नहीं लगेगा।
 
सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, वैंटिलेटर आदि पर अब 5 प्रतिशत कर लगाने का फैसला किया गया। पहले इन पर 12 प्रतिशत टैक्स लगता था। 
 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख