जीएसटी परिषद की बैठक आज, सस्ते हो सकते हैं टीवी, फ्रीज, इलेक्ट्रिक वाहन समेत कई सामान

Webdunia
शुक्रवार, 21 जून 2019 (09:15 IST)
नई दिल्ली। जीएसटी परिषद की शुक्रवार को होने वाली बैठक में सरकार उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दे सकती है। बैठक में टीवी, फ्रीज, इलेक्ट्रिक वाहन, एसी, सीमेंट जैसे उत्पादों पर जीएसटी दर को घटाया जा सकता है। सरकार के इस फैसले से यह वस्तुएं सस्ती हो सकती है।
 
बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। इसमें कई वस्तुओं को 28 फीसदी के स्लैब से बाहर किया जा सकता है। बैठक में आज हर राज्य में GST अपीलेट ट्रिब्यूनल के गठन पर भी विचार संभव है। 
 
इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर पर 12 के बजाए 5 फीसदी GST करने पर विचार किया जा सकता है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर जीएसटी घटाने पर विचार हो सकता है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने बड़ी स्क्रीन वाले टीवी सेट, एयर कंडिशनर (एसी) और रेफ्रिजरेटर पर जीएसटी की दर को घटाकर 12 फीसदी करने की मांग की है। अभी 32 इंच से अधिक स्क्रीन आकार के टीवी पर 28 फीसदी और 32 इंच या इससे कम आकार के टीवी पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है।
 
बैठक में टैक्स चोरी रोकने के लिए सालाना 50 करोड़ रुपए से अधिक टर्नओवर वाले कारोबारियों के लिए ई इनवॉइस अनिवार्य करने पर भी विचार किया जा सकता है। साथ ही मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में ई टिकट अनिवार्य हो सकता है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख