गुजरात विधानसभा चुनाव 2017, चुनाव आयोग ने की तारीखों की घोषणा
बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (13:05 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने प्रेस कॉन्फेंस में तारीखों की घोषणा की। गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहला चरण 9 दिसंबर और दूसरा चरण 14 दिसंबर को होगा। चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
गुजरात में दो चरणों में होगा मतदान।
चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
पहले चरण में मतदान 9 दिसंबर को।
दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को।
4 करोड़ 30 लाख से ज्यादा वोटर।
पहले चरण में 89 और दूसरे चरण में 93 सीटों पर चुनाव होगा।
गुजरात में वीवीपैट मशीनों का होगा इस्तेमाल।
हर उम्मीदवार के लिए खर्च की सीमा 28 लाख।
गुजरात में 182 सीटों पर होगा चुनाव।
तीन तरह के पर्यवेक्षक चुनाव में काम करेंगे।
शिकायत के लिए 24 घंटे का कंट्रोल रूम स्थापित किया।
चुनावी गाड़ियों का भुगतान ई-पेमेंट के जरिए किया जाएगा।
हमेशा की तरह लाइसेंसी हथियार थाने में जमा कराने होंगे।
मोबाइल एप के जरिए भी शिकायत की जा सकेगी।
22 जनवरी तक है गुजरात विधानसभा का कार्यकाल।
राज्य में 50 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
केन्द्र पर भी लागू होगी आचार संहिता।
संवेदनशील बूथों पर डिजिटल कैमरे से होगी निगरानी।
चुनावी खर्च की भी विशेष तौर से होगी निगरानी।
स्थानीय भाषा में भी वोटिंग गाइड होगी।
वीडियोग्राफी और सीसीटीवी से चुनाव की होगी निगरानी।
घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू।
हर उम्मीदवार के लिए अलग बैंक खाता खोलना जरूरी होगा। उसी से चुनाव संबंधी खर्च होगा।
एफएम और टीवी के विज्ञापनों पर भी नजर रखी जाएगी।
वीडियोग्राफी और सीसीटीवी से चुनाव की होगी निगरानी।