नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने गुजरात में विधानसभा चुनाव 2 चरणों में कराने का फैसला किया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एके जोति ने बुधवार को राज्य विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि गुजरात की 182 सीटों के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर 9 दिसंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होगा।
आयोग द्वारा बुधवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। जोति ने बताया कि गुजरात में दोनों चरणों के मतदान के लिए कुल 50,128 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और इन पर राज्य के 4.33 करोड़ मतदाता वीवीपेटयुक्त ईवीएम के जरिए मतदान कर सकेंगे। आयोग ने राज्य में पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित 182 मतदान केंद्र भी बनाए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का 1 मतदान केंद्र होगा।
ज्योति ने बताया कि चुनाव खर्च की सीमा का पालन सुनिश्चित करने के लिए हर उम्मीदवार को अलग से बैंक खाता खोलना होगा, वहीं शांतिपूर्ण मतदान के लिए आयोग द्वारा गठित निगरानी दस्तों को जीपीएस से जोड़ा जाएगा, जबकि मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। (भाषा)