* कांग्रेस को एक और झटका, बेंगलुरु गए विधायक करमसी पटेल ने भी क्रॉस वोटिंग किया।
* 44 विधायकों में से एक बाढ़ग्रस्त बनासकांठा जिले के सर्वाधिक असरग्रस्त कांकरेज के कांग्रेस विधायक धारसी खानपुरा के भी तकनीकी आधार पर मतदान से अलग रहने की खबर है। उन्होंने कथित तौर पर प्रॉक्सी वोटिंग की इजाजत मांगी, जिसका भाजपा ने इस तकनीकी आधार पर विरोध किया कि इसके लिए तीन दिन पहले नोटिस दिया जाना चाहिए था। इसका सामान्य मतलब यह हुआ कि खानपुरा पार्टी के व्हिप के उल्लंघन की तोहमत से बचते हुए वोट नहीं दे पाएंगे। यह एक तरह से भाजपा के लिए फायदे की बात है।
* जयराम रमेश बोले, कांग्रेस अस्तित्व के संकट से जूझ रही है।
* गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने कहा, अहमद पटेल की हार तय।
* गुजरात राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग, एक-एक वोट के लिए खींचतान।