राम रहीम पर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, जब्त होगी संपत्ति

शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (18:02 IST)
चंडीगढ़। गुरमीत राम रहीम सिंह के समर्थकों द्वारा हिंसा नंगा नाच करने और पांच राज्यों में राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की खबरों के बीच पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। 
 
अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि हिंसक ‍भीड़ द्वारा की गई तोड़फोड़ और हिंसा की भरपाई राम रहीम की संपत्ति बेचकर भरपाई की जाए। बताया जा रहा है कि हिंसा के बाद अब राम रहीम की संपत्ति जब्त की जाएगी और आदेश के अनुरूप नुकसान की भरपाई की जाएगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी