उसने सोशल मीडिया पर पिछले साल ‘पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा बल्कि युद्ध ने मारा’ तख्ती लेकर युद्ध विरोधी संदेश दिया था। सहवाग ने इस तस्वीर की तर्ज पर अपनी एक तस्वीर डाली जिसमें उन्होंने एक तख्ती पकड़ रखी है जिस पर लिखा था, ‘मैंने दो तिहरे शतक नहीं बनाए, मेरे बल्ले ने बनाए।’
योगेश्वर दत्त, गीता एवं बबीता फोगट ने भी गुरमेहर की आलोचना की। साथ ही अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी गुरमेहर को निशाने पर लिया लेकिन बाद में आलोचनाओं के घेरे में आने के बाद उन्होंने एक खुला खत ‘हास्य को लेकर मुझे सूली पर मत चढ़ाओ’ लिखा। गुरमेहर को कथित रूप से आरएसएस समर्थित छात्र संगठन के सदस्यों ने बलात्कार की धमकियां दीं जिसके बाद उसने अपना सोशल मीडिया अभियान वापस ले लिया। (भाषा)