आतंकी हाफिज सईद बोला, मैंने ही करवाया था अखनूर हमला...

शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (12:10 IST)
मोस्ट वांटेड आतंकी और आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने स्वीकार किया है कि कश्मीर के अखनूर में हुआ आतंकी हमला उसने ही करवाया है। उसने इसे भारतीय सेना द्वारा किए गए लक्षित हमले का बदला करार दिया।
 
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार हाफिज का दावा है कि चार पाकिस्तानी आतंकियों ने अखनूर के जीआरईएफ कैम्प पर हमला किया और वे 'सुरक्ष‍ित' लौट आए। टेप में हाफिज सईद ने स्वीकार किया कि 9 जनवरी को हुआ आतंकी हमला उसके लोगों ने ही किया है।
 
पाक अधिकृत मुजफ्फराबाद में बुधवार को सैकड़ों जमात आतंकियों को संबोधित करते हुए हाफिज ने यह दावा किया। करीब दो मिनट के इस टेप में हाफिज ने कहा कि परसों शाम को चार नौजवान जम्मू के अखनूर में स्थित कैम्प में दाखिल हुए।
 
कुख्यात आतंकी सईन ने कहा कि मैं हाल की बात कर रहा हूं, यह कोई पुरानी बात नहीं है। यह दो दिन पहले ही हुआ है। वे आर्मी कैम्प में दाखिल हुए और उन्होंने 10 कमरों में घुसकर भारतीय सैनिकों की सफाई की और चारों सुरक्ष‍ित वापस लौट आए और उनका बाल-बांका भी नहीं हुआ। ये एक किरदार है, यही है सर्जिकल स्ट्राइक।'
 
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में 9 जनवरी को एलओसी के पास बटाल गांव में जीआरईएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले में 3 कर्मचारी मारे गए थे। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें