कुख्यात आतंकी सईन ने कहा कि मैं हाल की बात कर रहा हूं, यह कोई पुरानी बात नहीं है। यह दो दिन पहले ही हुआ है। वे आर्मी कैम्प में दाखिल हुए और उन्होंने 10 कमरों में घुसकर भारतीय सैनिकों की सफाई की और चारों सुरक्षित वापस लौट आए और उनका बाल-बांका भी नहीं हुआ। ये एक किरदार है, यही है सर्जिकल स्ट्राइक।'