राजद्रोह के मामले में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल गिरफ्तार, जारी हुआ था गैर जमान‍ती वारंट

रविवार, 19 जनवरी 2020 (07:46 IST)
अहमदाबाद। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को 2015 के राजद्रोह के एक मामले में निचली अदालत में पेश नहीं होने के कारण शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद जिले के वीरमगाम तालुका से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें कोर्ट से वारंट जारी होने के कुछ घंटों बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
 
पुलिस उपायुक्त राजदीपसिंह जाला (अपराध शाखा) ने पटेल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि हमने हार्दिक पटेल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद उन्हें वीरमगाम के पास से गिरफ्तार किया है।
 
हार्दिक पटेल को देर रात अहमदाबाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
 
क्या था मामला : अहमदाबाद में 25 अगस्त 2015 को जीएमडीसी मैदान में पाटीदार आरक्षण समर्थक रैली के बाद राज्यभर में कई जगहों पर तोड़फोड़ और हिंसा हुई थी।

हिंसा के बाद क्राइम ब्रांच ने उसी साल अक्टूबर में एक मामला दर्ज किया था। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में हार्दिक और उनके कुछ सहयोगियों पर हिंसा फैलाने और चुनी हुई सरकार को गिराने का षड्‍यंत्र करने का आरोप लगाया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी