उन्होंने ट्वीट कर कहा, आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा।'
ट्वीट के साथ उन्होंने अपने इस्तीफे की कॉपी भी शेयर की है। इसमें उन्होंने राम मंदिर, सीएए, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने, जीएसटी समेत कई बातों का जिक्र किया। उन्होंने अपने इस्तीफे में बताया कि पार्टी को हर राज्य में क्यों रिजेक्ट किया जा रहा है।