सैनी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मैं आपके प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए हृदय से आपका आभार व्यक्त करता हूं। सैनी ने पृष्ठभूमि में बज रहे गीत अपने तो अपने होते हैं के साथ मुलाकात का एक छोटा सा वीडियो क्लिप भी साझा किया है। वीडियो क्लिप में विज सैनी का स्वागत करते हुए दिख रहे हैं जो उन्हें एक शॉल भेंट करते हैं।
पिछले सप्ताह, मनोहर लाल खट्टर के स्थान पर सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बारे में पार्टी द्वारा अवगत नहीं कराए जाने को लेकर विज के नाराज होने की खबरें आई थीं। सैनी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में विज को शामिल नहीं किया गया। अंबाला में विज से मुलाकात के बाद सैनी ने कहा, विज साहब हमारे वरिष्ठ नेता हैं।
सैनी ने कहा, जब मैं यहां जिला अध्यक्ष था, तब भी मुझे उनका आशीर्वाद मिलता था। मैं समय-समय पर उनसे मार्गदर्शन लेने के लिए मिलता था और मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता था। जब मैं पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बना तो उस समय भी मुझे विज साहब का आशीर्वाद मिला।
मुख्यमंत्री ने कहा, मैं यहां उनका आशीर्वाद लेने आया हूं। वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं और उनके मार्गदर्शन में हमें हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतनी हैं। विज ने कहा कि वह निराश नहीं हैं। विज ने कहा, मैं यह बार-बार कहता रहा हूं कि मैं भाजपा का एक समर्पित सिपाही हूं। उन्होंने कहा, मुलाकात हुई, कुछ बात हुई।
गुरुवार को करनाल दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने कहा था, विज पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उनका मार्गदर्शन हमें मिलता रहा है और मिलता रहेगा। विज से जब सैनी की टिप्पणी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने गुरुवार को अंबाला में कहा था कि वह किसी भी समय आ सकते हैं, उनके लिए चाय तैयार है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour