इस बीच खट्टर ने एक बयान में कहा कि मैं अनिल विज को 1990 से जानता हूं। वो कभी नाराज हो जाते हैं और फिर खुद से मान भी जाते हैं। जल्दी नाराज हो जाते हैं लेकिन जल्दी मान भी जाते हैं। वे परेशान हैं लेकिन हम उनसे बात कर रहे हैं। हमारे नए मुख्यमंत्री भी उनसे बात करेंगे।कुछ कारणों से भले ही अनिल विज सूबे की सत्ता के शीर्ष पद से पीछे रह जाते हों, लेकिन जनता-जनार्दन एवं जमीन से जुड़ाव, बेबाकी-बिंदासपन और अलहदा अंदाज में तमाम नेताओं से मीलों आगे हैं। एक भारी सियासी उठापटक भरे दिन के बीच गोलगप्पों का आनंद लेते हुए 'गब्बर' #AnilVij pic.twitter.com/sdPuD8uX0f
— Pranav Sirohi (@pranavsirohi) March 12, 2024